आजमगढ़:जिला प्रशासन की लापरवाही के वजह से बेजुबानों पर जुल्म ढाया जा रहा है. ताजा मामला अतरौलिया विकास खंड का है, जहां सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से परेशान होकर किसानों ने ब्लाक परिसर में सैकड़ों पशुओं को बंद कर दिया. सुबह कार्यालय के समय पर पहुंचे अधिकारी जब परिसर में पशुओं को देखा तो उनके होश उड़ गए.
आवारा पशुओं से परेशान किसान
- पूरे जिले में आवारा पशु किसानों की लहलहा रही फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
- इससे परेशान किसान जगह-जगह प्राथमिक विद्यालयों से लेकर ब्लाक पर आवारा पशुओं कों बंद कर रहे हैं.
- अतरौलिया ब्लाक में भी फसलों के नुकसान से आक्रोशित किसानों ने सैकड़ों पशुओं को ब्लाक परिसर में बंद कर दिया.
- कार्यालय के समय पहुंचे अधिकारी परिसर को तबेले के रूप में देख दंह रह गए.
- इसके बाद उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने आवारा पशुओं को गोशाला में पहुंचाने का वादा किया है.