आजमगढ़: ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव - azamgarh today news
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोला और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार मशीन पर अंगूठे के निशान ले लेता है और राशन देने से मना कर देता है.
कोटेदार करता है राशन देने में हीलावली
आजमगढ़:जनपद में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोला और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार मशीन पर अंगूठे का निशान ले लेता है और जब राशन देने की बात आती है तो कार्ड को फ़र्ज़ी बताते हुए राशन देने से मना कर देता है.
- कप्तानगंज के चेवटा गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे.
- उन्होंने नारेबाजी करते हुए गांव के कोटेदार पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है.
- ग्रामीणों का कहना था कि वह मशीन पर अंगूठे के निशान ले लेता है औरराशन देने में आनाकानी करता है.
- ग्रामीणों ने बताया कि जब वे राशन मांगने जाते हैं तो कोटेदार अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा देता है.
- ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की है.