उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: प्रधान की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने DM कार्यालय का किया घेराव - gram pradhan

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की मनमानी से परेशान दो गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण का रुपया नहीं देते हैं. अपनी मनमानी करते हैं. इससे हमारे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है.

ग्राम प्रधान की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 7, 2019, 3:17 PM IST

आजमगढ़: ग्राम प्रधान की मनमानी और सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ दो गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उमरी शेखपुर और महावतगढ़ के कई ग्रामीण शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि वह गांव में विकास नहीं कर रहे हैं. गांव में आने वाली सरकारी योजनाओं में लोगों से धन उगाही करते हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन और एफिडेविट सौंपते हुए प्रधान के खिलाफ सही जांच की बात कही है. ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग उठाई.

ग्राम प्रधान की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

गांव में विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. स्वच्छ भारत के तहत बनने वाले शौचालय की दूसरी किस्त भी नहीं जारी हो रही है. गांव में खडंजा भी नहीं बनवाया जा रहा है. इसकी शिकायत बीडीओ से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
हरिकेश चौहान, ग्रामीण

गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने आए हैं.
इमरती देवी, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details