आजमगढ़: जनपद मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित गांव देवारा में लगभग दो हजार मतदाता हैं. लेकिन इस बार गांव के मतदाताओं ने वोट न देने का निर्णय लिया है. गांव के लोगों ने 'पुल नहीं तो वोट नहीं' के नाम पर मतदान का बहिष्कार किया है.
ग्रामीण इंद्रावती ने बताया
- इस गांव में बाढ़ आ जाने के कारण 3 महीने से न तो बच्चे स्कूल जा पाते रहे हैं और किसी को कोई बीमारी हो जाती है तो इलाज भी नहीं हो पाता है.
- इंद्रावती का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत राजनेताओं से की गई लेकिन इस समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ.
- इसलिए हम लोगों ने सड़क नाम पर मतदान का बहिष्कार किया है.