उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: तीन दिन से लकड़बग्घे के खौफ में जी रहे थे लोग, पकड़कर ली राहत की सांस - आजमगढ़ में लोगों ने पकड़ा लकड़बग्घा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विगत तीन दिनों से लकड़बग्घे के होने से लोग खौफ में थे. दहशत का आलम यह था कि लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते थे. वहीं खूंखार लकड़बग्घे को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, जिसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली.

लकड़बग्घे ने फैलाया था गांव भर में दहशत.

By

Published : Oct 29, 2019, 6:27 AM IST

आजमगढ़: शहर कोतवाली के अंतर्गत हाफिजपुर और बनकट में तीन दिनों से लकड़बग्घे की अफवाह से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई थी. इस लकड़बग्घे की दहशत का आलम यह था कि लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे थे. इसलिए ग्रामीणों ने इस इलाके में लकड़बग्घे के आने की सूचना वन विभाग को दे दी थी, लेकिन यह लकड़बग्घा वन विभाग के बिछाए जाल में नहीं फंस सका. सोमवार को घर के पास बाघ रूपी जानवर को देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद पूरे इलाके के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

लकड़बग्घे ने फैलाया था गांव भर में दहशत.

इसे भी पढ़ें- हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ज्यादा ट्रेन का इंतजार करते नजर आते हैं आवारा जानवर!

एक बाउंड्री वॉल के अंदर बैठा जानवर वन विभाग के बिछाए हुए जाल में फंस गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर ने इस जानवर की पुष्टि लकड़बग्घा हाईना के रूप में करते हुए कहा कि यह इंसान और जानवरों सहित दोनों के लिए खतरनाक था. मौका पाने पर ये इंसानों को भी घायल कर सकता था.

ग्रामीण सर्वेश चौहान ने बताया कि विगत तीन दिनों से हम गांव वालों का जीना मुहाल था और हम सभी लोग दहशत में जी रहे थे.

यह जानवर इंसानों के लिए बहुत खतरनाक है. अब इसका उपचार करके इसे लखनऊ या कानपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया जाएगा.
-राधेश्याम मिश्रा रेंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details