आजमगढ़: जिले में रविवार को विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह के अलावा नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें पांच महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली, जिसके बाद थाना प्रभारी ने तहरीर देकर आठ महिलाओं और चार पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, मामला जिले के सेहदा गांव का है. यहां निवासी दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते शुक्रवार को मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस एनसीआर दर्ज की थी. इसी बीच रविवार की देर शाम को एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस हमला कर दिया. इस दौरान जैसे-तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई.