उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला - azamgarh news in hindi

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रविवार को विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी की तहरीर पर आठ महिलाओं और चार पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

police being attacked in azamgarh
police being attacked in azamgarh

By

Published : Apr 13, 2020, 2:04 PM IST

आजमगढ़: जिले में रविवार को विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह के अलावा नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें पांच महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली, जिसके बाद थाना प्रभारी ने तहरीर देकर आठ महिलाओं और चार पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला.

दरअसल, मामला जिले के सेहदा गांव का है. यहां निवासी दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते शुक्रवार को मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस एनसीआर दर्ज की थी. इसी बीच रविवार की देर शाम को एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस हमला कर दिया. इस दौरान जैसे-तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई.

जानकारी मिलते ही कंधरापुर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. यहां महिलाओं ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर के साथ लाठी-डंडे से फिर से हमला बोल दिया. हमले में इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह के अलावा नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट

इस घटना पर एसपी सिटी पंकज पाण्डेय ने बताया कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है. सभी का प्राथमिक इलाज करवा दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर 8 महिला और 4 पुरुष आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है, जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details