आजमगढ़: जिले के सीएमओ कार्यालय से फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी बेखौफ होकर पैसों की वसूली कर रहे हैं. सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर युवकों से सौ से लेकर पांच सौ रूपये तक अवैध वसूली कर रहे हैं.
आजमगढ़: फिटनेस प्रमाण पत्र के नाम पर सीएमओ कार्यालय में हो रही वसूली, वीडियो वायरल - azamgarh cmo office news
आजमगढ़ में सीएमओ कार्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कर्मचारी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर युवकों से पैसे वसूली कर रहा है. इस मामले में जब सीएमओ साहब से बात की गई तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सीएमओ साहब अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
दरअसल इन दिनों पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से फिटनेस सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है. इसी फिटनेस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए युवाओं की भारी संख्या सीएमओ कार्यालय पर उमड़ रही है. इन युवाओं से सीएमओ कार्यालय में 100 से 500 रूपये की वसूली धड़ल्ले से की जा रही है. सीएमओ कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए किसी ने इस वसूली का पूरा वाकया मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो में कैद कर्मचारी का नाम अखिलेश कुमार है जो बिना किसी खौफ के युवकों से पैसों की वसूली करते देखा जा रहा है.
इस अवैध वसूली के बारे में जब सीएमओ कार्यालय के सबसे जिम्मेदार अधिकारी यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मिश्रा से पूछा गया तो उन्होने बहुत ही बेबाकी के साथ यह स्वीकार किया कि पैसा वसूली करने वाला कर्मचारी उनके कार्यालय का ही है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सीएमओ साहब अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. हालांकि अवैध वसूली का यह पहला वीडियो नहीं है इसके पहले भी इस प्रकार के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जो सरकारी कर्मचारियों के भष्टाचार में लिप्त होने की पोल खोल रहे हैं, लेकिन इन मामलों में कार्रवाई नाम मात्र की होती है.