आजमगढ़ः जिले के दीवानी कचहरी के बाहर महिला की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स महिला को पीटते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस बीच ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड बीच-बचाव भी कर रहा है. लेकिन आक्रोशित पति ने अपना आपा खो दिया है. वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिये गये हैं.
दीवानी कचहरी के पास वायरल हुए वीडियो में जो बाते सामने आई हैं, उसके मुताबिक वीडियो में पिटते हुए दिख रही युवती की शादी करीब छह साल पहले हुई है. शादी के कुछ दिन बाद उसका पति उसे छोड़कर चला गया. काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चला. इस बीच उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया है. जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली है.