आजमगढ़: अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 नंबर एंबुलेंस शनिवार की शाम को बीच रास्ते में खराब हो गई. इसके बाद एंबुलेंस को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में गंभीर मरीज पड़ा था और लोग एंबुलेंस को मरीज के परिजन ही एंबुलेंस को धक्का लगा रहे थे. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अहरौला सीएचसी के ठीक सामने शनिवार की शाम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 108 नंबर एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे हैं. इसके बावजूद एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. कहा जा रहा है कि अक्सर यह एंबुलेस ऐसे ही बीच रास्ते में खराब हो जाती है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
मामले में अहरौला सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेश गौतम ने बताया कि वायरल वीडियों में दिख रही एंबुलेंस उनके अस्पताल की नहीं, बल्कि फूलपुर की है. उन्होंने बताया कि अहरौला सीएचसी की सभी एंबुंलेंस दुरुस्त हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं. वो एंबुलेंस किसी तकनीकी खराबी के कारण स्टार्ट नहीं हुई होगी. इन एबुलेंसों के देखरेख की जिम्मेदारी लखनऊ के जीवीके कंपनी की है. फिटनेस और संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं की है.