उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा के नेता आईपी सिंह के भाई का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज - video of harsh firing in azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शादी समारोह में सपा नेता आईपी सिंह के भाई मनोज सिंह ने जमकर हर्ष फायरिंग की. वीडियो मिलने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मनोज सिंह को नामजद नहीं किया है.

azamgarh crime news
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

By

Published : Mar 21, 2020, 11:38 PM IST

आजमगढ़:जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग सपा के कद्दावर नेता आईपी सिंह के भाई मनोज सिंह ने की. वीडियो के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग.

मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र का है. कुछ दिन पूर्व बाबा विश्वनाथ मैरेज हाल में एक शादी समारोह का आयोजन था. समारोह में सपा के कद्दावर नेता आईपी सिंह के भाई मनोज सिंह भी शामिल थे. जयमाल के दौरान मनोज सिंह ने कोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए हर्ष फायरिंग की.

वहां मौजूद लोगों ने मनोज सिंह को रोकने का प्रयास किया तो मनोज सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिए. इसी दौरान वहां मौजूद किसी युवक ने मनोज सिंह की हर्ष फायरिंग का वीडियों बनाकर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन वीडियो और साक्ष्य होने के बाद भी पुलिस ने मनोज को नामजद नहीं किया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो के आधार पर मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: माफिया ध्रुव सिंह की 6 करोड़ की प्रॉपर्टी जिला प्रशासन ने की सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details