उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में खुलेआम पिस्टल का प्रदर्शन कर रहे शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान - हर्ष फायरिंग

आजमगढ़ जिले में हर्ष फायरिंग रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. इसका ताजा मामला सरायमीर थाने का है.

etv bharat
पुलिस ने लिया संज्ञान

By

Published : May 18, 2022, 6:49 PM IST

आजमगढ़ः जिले में हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सरायमीर थाने का है, जहां एक और हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें युवक रात के समय सड़क किनारे किसी स्थान पर हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है. जिसके बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में युवक पिस्टल लेकर चमकाता नजर आ रहा है. इसके साथ ही एक होटल में भी पिस्टल रखकर टेबल पर बैठा है. आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि युवक सरायमीर थाना का निवासी आमिर है. मामले में सरायमीर थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है. इस मामले में एक और ट्वीट अबु सहमा के नाम से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने लिया संज्ञान

इसे भी पढ़ें- लूटी थी 75 लाख की सुपारी, पीछा करते आजमगढ़ आ पहुंची मुंबई पुलिस, यूं हुआ आरोपी गिरफ्तार

युवक ने लिखा है कि ये अमीर पुत्र अयूब उर्फ लल्लन निवासी ग्राम नंदांव थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ का रहने वाला है. इसके खिलाफ महाराष्ट्र में साकीनाका पुलिस चौकी और पवई पुलिस चौकी के साथ ही सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज है. इसके नाम कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं है. ये असलहे का प्रदर्शन करता है. इससे लोगों में भय का माहौल बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details