आज़मगढ़: जिले में दबंगों के कहर से परेशान और स्थानीय थाने पर न्याय न मिलने पर एक परिवार गले में तख्ती लटकाए 30 किलोमीटर पैदल चलकर एसपी कार्यालय पहुंचा और दबंगों द्वारा पारिवारिक उत्पीड़न से तंग होकर इच्छामृत्यु की मांग की. इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को परिवार के साथ उसके गांव जाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
आजमगढ़ में दबंगों से परेशान परिवार ने SP से मांगी इच्छामृत्यु - परिवार ने SP से मांगी इच्छा मृत्यु
यूपी के आजमगढ़ जिले में दबंगों से परेशान एक परिवार ने एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने एसपी से इच्छामृत्यु की मांग तक की. पीड़ित की समस्या सुनने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
परिवार ने लगाई एसपी से गुहार
पीड़ित परिवार के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने से नाराज दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे. उनके उत्पीड़न से परेशान होकर वह परिवार के साथ घर छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगा. इसके बाद 18 सितंबर को दबंगों ने उसके माता-पिता पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो दारोगा ने उन्हें डांटकर भगा दिया. पुलिस दबंगों को संरक्षण प्रदान कर रही है, जिससे उसके परिवार पर खतरा और बढ़ गया है. पीड़ित परिवार को पुलिस से न्याय का भरोसा नहीं रहा है. पीड़ित का कहना है कि वे दबंगों के हाथ मरना नहीं चाहते, इसलिए एसपी से ईच्छा मृत्यु मांग रहा है.
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रौनापार को मौके पर जाकर मामले की जांच करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक