उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में दबंगों से परेशान परिवार ने SP से मांगी इच्छामृत्यु - परिवार ने SP से मांगी इच्छा मृत्यु

यूपी के आजमगढ़ जिले में दबंगों से परेशान एक परिवार ने एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने एसपी से इच्छामृत्यु की मांग तक की. पीड़ित की समस्या सुनने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

दबंगों से परेशान परिवार ने SP से मांगी इच्छा मृत्यु
दबंगों से परेशान परिवार ने SP से मांगी इच्छा मृत्यु

By

Published : Sep 23, 2020, 2:49 AM IST

आज़मगढ़: जिले में दबंगों के कहर से परेशान और स्थानीय थाने पर न्याय न मिलने पर एक परिवार गले में तख्ती लटकाए 30 किलोमीटर पैदल चलकर एसपी कार्यालय पहुंचा और दबंगों द्वारा पारिवारिक उत्पीड़न से तंग होकर इच्छामृत्यु की मांग की. इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को परिवार के साथ उसके गांव जाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
एसपी कार्यालय पहुंचे राम विनय यादव का आरोप था कि दबंगों ने भूमि विवाद में 26 अप्रैल को उसके घर पर हमला कर दिया. पूरे परिवार को मारने-पीटने के साथ ही उन्होंने गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारकर भ्रूण हत्या कर दी. वहीं जब उसने थाने में शिकायत की तो थानेदार ने डांटकर भगा दिया. सीओ के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 352, 316 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन आरोपियों से पूछताछ भी नहीं की गई.

परिवार ने लगाई एसपी से गुहार

पीड़ित परिवार के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने से नाराज दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे. उनके उत्पीड़न से परेशान होकर वह परिवार के साथ घर छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगा. इसके बाद 18 सितंबर को दबंगों ने उसके माता-पिता पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो दारोगा ने उन्हें डांटकर भगा दिया. पुलिस दबंगों को संरक्षण प्रदान कर रही है, जिससे उसके परिवार पर खतरा और बढ़ गया है. पीड़ित परिवार को पुलिस से न्याय का भरोसा नहीं रहा है. पीड़ित का कहना है कि वे दबंगों के हाथ मरना नहीं चाहते, इसलिए एसपी से ईच्छा मृत्यु मांग रहा है.

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रौनापार को मौके पर जाकर मामले की जांच करने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details