आजमगढ़ :पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजमगढ़ की गैंगस्टर कोर्ट नंबर-6 ने फैसला सुरक्षित कर लिया. इस मामले में 13 आरोपियों में 9 लोगों को दोषी करार दिया गया था. कोर्ट इस केस में 12 मई को सजा सुनाएगा.
बता दें कि आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के मुख्य कस्बे में 19 जुलाई 2013 में हुए बहुचर्चित पूर्व एमएलए सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड मामले में आजमगढ़ के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर-6 के जज रामानंद ने कासगंज जेल में बंद कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत 9 आरोपियों पर दोषी करार दिया था. इस हत्याकांड मामले को लेकर कई दिनों से कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी.
कोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है, अब सभी आरोपितों को सजा का इंतजार है. इस केस में कुंटू समेत 4 आरोपित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे. इस केस के कुल 9 आरोपितों में से 2 फरार चल रहे हैं. सीबीआई ने इसमें कुल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें एक के नाबालिग होने के कारण उसकी पत्रावली अलग कर दी गई थी, जबकि एक अन्य गिरधारी मुठभेड़ में मारा गया था.