उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा की गाड़ी में गुंडा नहीं होता 'बाबाजी' पर भाजपा की गाड़ी में पाखंडी जरूर होता है : पूर्व सपा सांसद

पूर्व सांसद ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उनका यह कहना कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लगा होता है उसमें गुंडा होता है, पूरी तरह गलत है. हकीकत तो यह है कि जिस गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी की झंडी लगती है, उसमें देश का सबसे बड़ा पाखंडी होता है.

सपा की गाड़ी में गुंडा नहीं होता बाबा जी पर भाजपा की गाड़ी में पाखंडी जरूर होता है : पूर्व सपा सांसद
सपा की गाड़ी में गुंडा नहीं होता बाबा जी पर भाजपा की गाड़ी में पाखंडी जरूर होता है : पूर्व सपा सांसद

By

Published : Dec 7, 2021, 7:19 PM IST

आजमगढ़ :आजमगढ़ दौरे पर 6 दिसंबर को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लगा हो तो समझ लो कि उसमें कोई गुंडा होगा, काफी सियासी बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर सपा खेमे में काफी नाराजगी भी है.

उनके इस बयान को लेकर अब सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

सपा की गाड़ी में गुंडा नहीं होता बाबा जी पर भाजपा की गाड़ी में पाखंडी जरूर होता है : पूर्व सपा सांसद

कहा कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लगा होता है उसमें गुंडा होता है, यह कहना गलत है. हकीकत तो यह है कि जिस गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी की झंडी लगती है, उसमें देश का सबसे बड़ा पाखंडी होता है.

सीएम योगी के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी द्वारा विकास न कराए जाने के सवाल पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में सिर्फ अखिलेश यादव के किए कार्यों का लोकार्पण किया. कहा कि इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है.

यह भी पढ़ें :आजमगढ़ में फर्जी पैनकार्ड का मामला, माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था कि कोरोना काल में अपने संसदीय क्षेत्र की जनता और प्रदेश की जनता को छोड़कर वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया घूम रहे थे. इसका जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 6 महीने विदेश रहते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि वह जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है.

रमाकांत यादव ने दावा किया कि कोरोना काल में जब सरकार ने प्रवासी मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया, तब पैदल चलते लोगों को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजन-पानी मुहैया कराया था.

पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सभी झूठ बोलते हैं. दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में 350 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी. आजमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी का अगर खाता खुल गया तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे.

पूर्व सांसद के पुत्र फूलपुर के विधायक अरुण कांत यादव के भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल पर वह गोल मोल जवाब दे गए. कहा कि भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details