आजमगढ़:महराजगंज पुलिस ने देर रात लूट के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में जख्मी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के हवाले से लूट की एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन, 1 तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 2 खोखे कारतूस 315 बोर बरामद किया. इस मुठभेड़ में लुटेरे को दाहिने पैर के घुटने के नीचे एक गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. लेकिन दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, देर रात थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने चेकिंग के दौरान बिलरियागंज की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार 2 लोगों को बैरियर पर रुकने का इशारा किया गया तो बाइक के पीछे बैठे शख्स ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद वो कस्बा महराजगंज की तरफ भागे निकले. लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने उक्त मामले की सूचना कट्रोल रुम आजमगढ़ व उच्चाधिकारीगण को दी.
इधर, पीछा कर रहे पुलिसवालों पर बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जख्मी हो गया तो दूसरा भागने में कामयाब रहा. पूछताछ में घायल लुटेरे ने अपना नाम मेराज अहमद पुत्र मो. आजम जमीलपुर थाना महराजगंज बताया है.