आजमगढ़ :यूपी के TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह को आज आजमगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह ने आज कोर्ट में अपना पक्ष रखा. इस मामले में अदालत 11 अप्रैल को फैसला सुनाएगी.
कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचा माफिया कुण्टू सिंह
यूपी के टॉप 10 माफियाओं कि लिस्ट में शामिल ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अदालत में पेश किया गया. कुण्टू सिंह को पेशी के लिए जिला कारागार आजमगढ़ से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट तक लाया गया था. गौरतलब है कि जीयनपुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट केस में दो अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज है. जिसमें से एक अभियुक्त ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह आज कोर्ट में पेश हुआ था. इस मामले में एक अभियुक्त गैर हाजिर रहा. इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी.
वहीं पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के मामले में आज निर्णय आना था, लेकिन किसी कारणवश निर्णय नहीं आया है. इस मामले में कुल 12 अभियुक्त है, अब सीपू सिंह हत्याकांड केस में कोर्ट 11 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगा.