उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह आजमगढ़ कोर्ट में हुआ पेश - यूपी का टॉप 10 माफिया ध्रुव सिंह

यूपी के टॉप 10 माफियाओं की लिस्ट में शामिल ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू की गुरुवार को आजमगढ़ जिला जेल में पेशी हुई. माफिया कुण्टू सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू हत्याकांड का आरोपी है.

यूपी का TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह आजमगढ़ कोर्ट में हुआ पेश
यूपी का TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह आजमगढ़ कोर्ट में हुआ पेश

By

Published : Apr 7, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:14 PM IST

आजमगढ़ :यूपी के TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह को आज आजमगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह ने आज कोर्ट में अपना पक्ष रखा. इस मामले में अदालत 11 अप्रैल को फैसला सुनाएगी.

कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंचा माफिया कुण्टू सिंह
यूपी के टॉप 10 माफियाओं कि लिस्ट में शामिल ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह को गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अदालत में पेश किया गया. कुण्टू सिंह को पेशी के लिए जिला कारागार आजमगढ़ से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट तक लाया गया था. गौरतलब है कि जीयनपुर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट केस में दो अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज है. जिसमें से एक अभियुक्त ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह आज कोर्ट में पेश हुआ था. इस मामले में एक अभियुक्त गैर हाजिर रहा. इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी.

यूपी का TOP 10 माफिया ध्रुव सिंह आजमगढ़ कोर्ट में हुआ पेश

वहीं पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के मामले में आज निर्णय आना था, लेकिन किसी कारणवश निर्णय नहीं आया है. इस मामले में कुल 12 अभियुक्त है, अब सीपू सिंह हत्याकांड केस में कोर्ट 11 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगा.

क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

गौरतलब है कि माफिया कुण्टू सिंह की आज 5 मामलों में कोर्ट में पेशी हुई. जिसमें एक चर्चित केस पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में कोर्ट 11 अप्रैल को फैसला सुनाएगी. वहीं एक अन्य गैंगस्टर मामले में कोर्ट में 12 मई को सुनवाई होगी. गैंगस्टर कोर्ट के अभियोजक संजय द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट में कुल 5 मामलों में माफिया ध्रुव सिंह की पेशी हुई थी. कोर्ट में पेशी के बाद माफिया ध्रुव सिंह को कासगंज भेजने का आर्डर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 7, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details