आजमगढ़ः जिले में लूट और हत्या के मामले में वांछित आरोपी को यूपी एसटीएफ ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. वह आठ साल पहले वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी माजिद देवगांव कोतवाली के कटौली कला का निवासी है. पुलिस अब उससे पूछताछ करने के साथ ही पुरानी वारदात की फाइलों से भी धूल साफ कर रही है.
जिले का शातिर अपराधी जौनपुर में फर्जी नाम और पते के सहारे पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस की सक्रियता की वजह से आरोपी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी हो चुका था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को नई दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें, कि वह काठमांडू से नई दिल्ली पहुंचा था. इसी दौरान यूपी एसटीएफ की टीम को जानकारी हुई और आनन-फानन एयरपोर्ट पर ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई. इसके बाद टीम उसे पूछताछ के लिए लेकर रवाना हो गई.
एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए आरोपी से दो मोबाइल, छह हजार नकद, सऊदी का 850 रियाल बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी राज कुमार मिश्रा, सीओ देवेंद्र कुमार की टीम अभिसूचना संकलन कर रही थी. रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि माजिद काठमांडू से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाला है. इसके बाद वहां पहुंचकर टीम ने उसे दबोच लिया.