आजमगढ़: पूरी तरह हाईटेक हो चुकी यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 'सवेरा' अभियान चलाया है. यूपी पुलिस खुद वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण 'यूपी कॉप एप' पर और जिन वरिष्ठ नागरिक के परिजन उनसे दूर रहते हैं, उनके घर घर जाकर भी पंजीकरण कर रही है. ताकि प्रदेश में सीनियर सिटीजनों के साथ हो रहे अपराघों पर रोक लगाई जा सके और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण मिल.
आजमगढ़: वरिष्ठ नागरिकों के लिए यूपी पुलिस ने चलाया 'सवेरा' अभियान - savera
वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए यूपी पुलिस 'सवेरा' अभियान चला रही है. इसके तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण यूपी कॉप एप पर कराया जा रहा है. इस अभियान के बहुत से फायदे हैं, जिनमें से एक वरिष्ठ नागरिकों के साथ घट रही घटनाओं को कम करना और उन तक मुसीबत के वक्त जल्द से जल्द मदद पहुंचाना है.
आजमगढ़: वरिष्ठ नागरिकों के लिए यूपी पुलिस ने चलाया सवेरा अभियान
त्रिवेणी सिंह का कहना है कि अभी तक इस अभियान के तहत 800 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और डीजीपी ओपी सिंह के खास निर्देशों के चलते पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का संचालन हो रहा है.