आजमगढ़:प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोडर, लीडर की बात करते-करते ओमप्रकाश राजभर डीलर बन गए. वो मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के दलाल बन गए हैं.
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वो सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करके सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ कर रहे हैं और लगातार बड़बोलापन हो रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि भाजपा को केवल दो सीटें ही मिलेंगी. वो 18 साल से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं.
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में जब भी सपा की सरकार बनती है, तब सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है. प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है. मऊ के हलधरपुर में हुई सपा की रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत व संसाधन का खूब प्रयोग हुआ है.