आजमगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के पहले चरण का इलेक्शन संपन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस बीच जिले की फूलपुर पवई विधानसभा सीट चर्चा में है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के एक मात्र विधायक अरूणकांत यादव (BJP MLA Arunkant Yadav) हैं. वहीं उनके पिता व पूर्व सांसद बाहुबली रमाकांत यादवसमाजवादी पार्टी के नेता हैं. चुनाव में सपा ने रमाकांत यादव को फुलपुर पवई से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
फूलपुर पवई विधानसभा सीटसे पार्टी ने रामसूरत राजभर को टिकट दे दिया है. शुक्रवार को सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव ने नामांकन पत्र भरा है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव पूर्व सांसद ने कहा कि अरूणकांत यादव मेरा बेटा है. विचारधारा के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो विचारधारा बाप की है वही बेटे की भी है. पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के इस बयान की चर्चा बनी रही रही. फिलहाल भाजपा विधायक अरूणकांत यादव जिले में मौजूद नहीं हैं. लिहाजा उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप