उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जिले के सभी 26 थानों पर शुरू हुआ 'यूपी कॉप एप्लीकेशन' - आजमगढ़ e fir

आजमगढ़ जिले में जल्द ही सारे पुलिस थाने 'यूपी कॉप एप' से लैस हो जायेंगे. थानों में शिकायतों के लिये लोगों को अब भीड़ लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके तहत E- FIR का शुभारम्भ किया गया है.

जिले के सभी 26 थानों पर शुरू हुआ यूपी कॉप एप्लीकेशन

By

Published : Aug 28, 2019, 7:45 PM IST

आजमगढ़: जिले में लगातार थानों में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए E- FIR का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत जनपद के सभी 26 थानों में यूपी कॉप एप्लिकेशन शुरू किया गया है. सभी थानों में दो ट्रेंड महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है जो आने जाने वाले लोगों को इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगी.

जिले के सभी 26 थानों पर शुरू हुआ यूपी कॉप एप्लीकेशन

यूपी कॉप एप्लीकेशन की खास बात -

  • इसे E- FIR कहते हैं.
  • इसमें थाने में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • मोबाइल चोरी, लूट, डकैती इन तमाम प्रकार की घटना होने पर घर बैठे इस एप्लीकेशन में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • कम्पलेन सीधे थाने में दर्ज हो जायेगी और इनवेस्टीगेशन शुरु हो जाती है.
  • तमाम तरह के वैरिफिकेशन जैसे करेक्टर सर्टिफिकेट भी इसी से वैरिफाई हो जायेंगे.
  • इसके लिये 26 थानों में दो दो लेडी कॉन्सटेबल को तैनात किया गया है.
  • थाने आने वाले फरियादियों को इस एप्लिकेशन के बारे में अवगत करायेंगी.

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद 90 परसेंट केसे में थाने आने की जरूरत नहीं है. एंड्रॉएड फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चोरी लूट चुनौती जैसी घटनाओं की शिकायत सीधे इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति दर्ज करा सकता है और जो सीधे थाने पर आ जाएगी.

- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details