आजमगढ़ःजनपद के बिलरियागंज थाना (Bilariaganj Police Station) क्षेत्र के पतिला गौसपुर में देर रात यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पतिला गौसपुर निवासी मैनुद्दीन और बिलरियागंज कस्बा निवासी आफताब पुत्र फिरोज को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
यूपी ATS की आजमगढ़ में छापेमारी, 4 पिस्टल और 10 एयरगन समेत दो गिरफ्तार - Azamgarh today news
यूपी ATS ने आजमगढ़ के पतिला गौसपुर में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ATS को इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं.
स्थानीय कस्बा व क्षेत्र के पतिला गौशपुर गांव में बुधवार की रात 9 बजे यूपी ATS, वाराणसी व जनपद की पुलिस टीम ने छापेमारी की. एटीएस की एक टीम ने बिलरियागंज कस्बा व दूसरी टीम ने पतिला गौशपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी और कार्रवाई की. एटीएस की टीम ने थाना क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान अवैध असलहे और असलहे बनाने के कई औजार बरामद हुए. यूपी एटीएस टीम गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर चली गई.
बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ 4 पिस्टल, 10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. बड़े पैमाने पर असलहों का निर्माण कर बाहर सप्लाई किया जाता था. एसपी ग्रामीण राहुल रूशिया (SP Rural Rahul Rusia) ने बताया कि बाहर की टीम आई थी. दो लोगों को हिरासत में लेकर गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए लोगों से असलहा तस्करी से जुड़े लोगों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एटीएस व पुलिस के हाथ लगेंगी.
यह भी पढ़ें- मौत से पहले युवती ने ससुराल वालों पर लगाया ये आरोप, video viral