आजमगढ़:यूपी एटीएस और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार को अंतर्राज्यीय असलहा तस्करी का खुलासा किया है. इस दौरान 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार हुए जबकि दो मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, कार आदि सामान बरामद किया है.
यूपी एटीएस की टीम को जानकारी मिली कि आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में अवैध असलहे की तस्करी का गोरख धंधा चल रहा है. इसके बाद यूपी एटीएस ने असलहा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस के साथ शनिवार की सुबह बस अड्डे के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी. इस दौरान सुबह के करीब 4 बजे पीठ पर बैग लादे दो व्यक्ति आते हुए दिखे. इसके बाद उनके पास एक कार आकर रुकी. जैसे ही दोनों बैग लेकर बैठने वाले थे कि यूपी एटीएस और आजमगढ़ पुलिस ने 2 तस्करों को दबोच लिया. जबकि दो मौके से फरार हो गए.