आजमगढ़:केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने सोमवार को आजमगढ़ जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री इटोरा स्थित डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने दंत चिकित्सा के महत्व पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं, भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा, न ही कांग्रेस को कोई फायदा होगा. उन्होंने कहा कि देश की चिंता करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बैठे हैं. देश को आजादी के बाद बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से जोड़ा गया है. देश संविधान के मुताबिक चल रहा है. राहुल गांधी को देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- 70 सालों में कांग्रेस कार्य करती तो बेरोजगारी चरम पर नहीं होती - Ramdas Athawale commented on Congress
केंद्रीय सहकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को आजमगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
राहुल गांधी को कांग्रेस को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के कई नेता पार्टी से बाहर जाने के लिए तैयार हैं. रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक राज किया. अगर कांग्रेस ने अच्छे से कार्य किया होता, तो बेरोजगारी चरम सीमा तक नहीं पहुंचती. वहीं, नरेंद्र मोदी हर हाथ में रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं. अभी पिछले दिनों 75,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. इसके अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन योजना से करोड़ों लोगों को लोन दिया गया है. कांग्रेस के गाली देने से कुछ असर नहीं पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव भी रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी.