उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मुद्रा ऋण से युवाओं को रोजगार देगी यूनियन बैंक - आजमगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक में शाखा प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई.

मुकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक, यूनियन बैंक

By

Published : Aug 20, 2019, 7:45 AM IST

आजमगढ़ःजिले में भारत सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक शाखा प्रबंधकों के क्षेत्रीय बैठक बुलाई गई. बैठक में यूनियन बैंक ने तय किया है कि मुद्रा ऋण के माध्यम से जिले के सभी युवाओं को रोजगार जिया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा.

मुकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक, यूनियन बैंक

मुकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक, क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक जिले में शाखा प्रबंधकों के क्षेत्रीय बैठक बुलाई गई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है. साथ ही जनपद में कमर्शियल व्हीकल एकसा को प्रमोट किया जा रहा है.

बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच मित्र के रूप में ले जाया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके और जनता का भला हो सके.
-मुकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक, क्षेत्र प्रमुख

इसे भी पढ़ें-
प्रयागराज: बैंक से जुड़ी सरकारी योजनाओं का होगा सरलीकरण, बॉटम टू टॉप थीम पर की गई चर्चा

पंजाब एंड सिंध बैंक ने एमसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती की

ABOUT THE AUTHOR

...view details