आजमगढ़ :जिले के दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सरकार की उपलब्ध्धियों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का बड़ा दुर्भाग्य बताया. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने महागठबंधन पर विपक्षियों पर भी हमला बोला. कहा कि पहले से अधिक सीटों के साथ मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.
सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माहौल बहुत सुधर गया है. विकास की तरफ प्रदेश आगे बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था भी दुरुस्त है, इंडस्ट्रीज लगाने के लिए बाहर से लोग आ रहे हैं.कृषि मंत्री ने दावा किया कि देश के किसानों की आय दोगुनी से अधिक हुई है. इसको इस प्रकार समझा सकता है कि एमएसपी डेढ़ गुना हो गया है. किसानों के खाते में 6000 सालाना दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य कई योजनाएं हैं जिनका 100 प्रतिशत लाभ किसानों को प्राप्त हो रहा है.
राहुल गांधी को लोकतंत्र की समझ नहीं :केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल को देश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की दुहाई देते हैं लेकिन उनको लोकतंत्र की सामान्य समझ भी नहीं है. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी पर राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, और अन्य विपक्षी दलों की टिप्पणी क्या है. इसका वो जवाब दें फिर लोकतंत्र की दुहाई दें. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का क्रम आगे जारी रहने पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खुद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा है कि एक बार कहीं जीत जाओ तो जरूरी नहीं कि आगे भी जीत जाओ. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आइसोलेट हो गए हैं. ये लोग संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं.