आजमगढ़: जनपद में बिजली की व्यवस्था को लेकर पिछली सपा सरकार में अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था की गई थी ताकि तारों के जंजाल से मुक्ति मिले और अवैध कटिया कनेक्शन खत्म हो. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह अंडर ग्राउंड केबल व्यवस्था खतरनाक रूप लेती जा रही है. जी हां शहर के ज्यादातर हिस्सों में लगे अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स टूट चुके हैं या जर्जर हो चुके हैं, जो कि लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. जबकि आए दिन बिजली के तारों की चपेट में आकर अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2014-15 में इस अंडर ग्राउंड केबल की व्यवस्था हुई थी तभी से कार्यदायी संस्था यह कार्य देख रही थी. लेकिन अब स्थिति और दयनीय हो गई है. इस दौरान विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इन केबल बॉक्स के मेंटेनेंस के लिए एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय को भेजा गया है.