उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सगे चाचा ने किया था मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने किया खुलासा - आजमगढ़ में मासूम से दुष्कर्म

यूपी के आजमगढ़ में मासूम से दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके सगे चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
मासूम से दुष्कर्म मामले में चाचा निकाला आरोपी.

By

Published : Feb 8, 2020, 8:49 PM IST

आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि उसके चाचा ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस की जांच में भी कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे साबित होता है कि पीड़िता के चाचा ने ही वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम से दुष्कर्म मामले में चाचा निकाला आरोपी.

जाने पूरा मामला

  • मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है.
  • पांच वर्षीय मासूम को रात में घर से अगवा कर दुष्कर्म किया गया.
  • काफी खोजबीन के बाद मासूम सूनसान इलाके में खून से लथपथ मिली थी.
  • पुलिस ने 376 आईपीसी और 3/4 पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
  • पूछताछ में पीड़िता ने अपने सगे चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
  • पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने जिलाधिकारी से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

पीड़िता ने पहले तो अपने चाचा का नाम लिया था, इसके बाद पीड़िता को गुमराह कर दिया गया. पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की तो आरोपी के कपड़ों से ब्लड के निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details