आजमगढ़: जनपद के दरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर अली पार्क में 4 फरवरी को मुस्लिम महिलाओं ने सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था. पुलिस ने द्वारा धरना कर रही महिलाओं के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े व लाठीचार्ज किया गया. राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने पुलिस के इस रवैये की निंदा की है.
अखिलेश यादव को विरासत में मिली है राजनीति
अखिलेश यादव के ट्विटर पर संवेदना व्यक्त करने के सवाल के जवाब पर उलमा काउंसिल के प्रवक्ता तल्हा रसादी ने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति पिता से विरासत में मिली है. मुख्यमंत्री की गद्दी के साथ आजमगढ़ जनपद की सीट भी उन्हें विरासत में ही मिली है.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: CAA को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में बोले वन राज्यमंत्री, कहा- दिल्ली में आएगी BJP
अखिलेश यादव से नाराजगी
तल्हा रसीद ने कहा कि वह जमीन पर संघर्ष करके चुनाव जीते होते तो निश्चित रूप से चुनाव जीतने के बाद भी आजमगढ़ आते. वह जीतने के पहले भी हेलीकॉप्टर से आए थे और जीतने के बाद भी हेलीकॉप्टर से चले गए. अब वो अगले चुनाव में ही फिर दिखायी देंगे. उलेमा कांउसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तल्हा रसीद ने कहा कि जिस तरह से हमारी मां-बहनों के साथ पुलिस ने अत्याचार किया है, अखिलेश यादव जो आजमगढ़ से सांसद हैं, उन्हें हमारे बीच में होना चाहिए था.