उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बाटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग, केजरीवाल का आवास घेरेगी उलेमा काउंसिल

बाटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अधिकारी दिल्ली सीएम के आवास का घेराव करने के लिये गुरूवार को आजमगढ़ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे. बता दें कि इस हत्याकांड में आजमगढ़ के दो संदिग्ध मारे गये थे.

दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव करेगी उलमा काउंसिल

By

Published : Sep 18, 2019, 7:10 PM IST

आजमगढ़: बाटला हाउस एनकाउंटर की 11वीं बरसी पर राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के पदाधिकारी और अधिकारी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे और उनसे इस मामले पर एसआईटी गठित करने की मांग करेंगे.

दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव करेगी उलमा काउंसिल.

इसे भी पढ़ें :- आजमगढ़: सुरेश राणा का अखिलेश पर निशाना, कहा- फ्रस्ट्रेशन के शिकार हैं अखिलेश यादव

बाटला हाउस एनकाउंटर की हो न्यायिक जांच
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के युवा प्रदेश अध्यक्ष नुरुल हुदा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 सितंबर को दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर का घेराव किया जाएगा. 2013 में केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि जिस तरह से 1984 में कांग्रेस के कराये गये दंगे के लिये एसआईटी टीम गठित किया गया था, उसी तरह बाटला हाउस पर भी एसआईटी गठित की जायेगी.

आज कुल 6 साल हो गये हैं, लेकिन केजरीवाल ने अभी तक टीम का गठन नहीं किया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली बीजेपी जब आरुषि हत्याकांड की न्यायिक जांच करा सकती है तो बाटला हाउस की न्यायिक जांच क्यों नहीं करा रही है. जब तक केजरीवाल अपना वायदा पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक उनके घर के बाहर धरना दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details