उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - आजमगढ़ पुलिस

यूपी के आजमगढ़ में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में दो की मौत.

By

Published : Oct 8, 2020, 1:39 AM IST

आजमगढ़: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना के बाद तेज रफ्तार ट्रक मौके से भाग गया.

जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के गौधौरा गांव के पास मऊ जनपद के चिरैयाकोट से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों की आज़मगढ़ की तरफ से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे रोहित और बीच में बैठे जौनपुर उडली निवासी धर्मेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मऊ के चिरैयाकोट का रहने वाला अनिल गम्भीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर जहानागंज थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि एक बाइक पर यह तीनों युवक मऊ के आमदी गांव से किसी रिश्तेदार के घर से आज़मगढ़ जाने के लिए निकले थे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए, जिसमें दो की मौत हो गयी. वहीं एक घायल है. ट्रक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details