आजमगढ़ः पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो 25-25 हजार के इनामी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और लूट की नकदी बरामद की. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लुटेरों ने मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुई दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
आजमगढ़: 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार - आजमगढ़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस, फर्जी डीएल, और ग्यारह हजार रुपये नगद बरामद किया गया. दोनों लुटेरों ने जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे थे.
25-25 हजार के इनामी लुटेरे गिरफ्तार.
पढे़ं-आजमगढ़: लक्ष्मण सिंह ने 3 वर्ष में बदली प्राथमिक विद्यालय सोनपार की तस्वीर
दे चुके थे कई चोरी की घटनाओं को अंजाम
- मेंहनगर थाना क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया था.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
- पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस फर्जी डीएल और ग्यारह हजार नगद बरामद किया.
- पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे चंद्रजीत यादव और सूरज के ऊपर 25-25 का इनाम था.
- इनके ऊपर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.