आजमगढ़: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जनपद में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार को सामने आई रिपोर्ट में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर छह पर पहुंच गया है.
आजमगढ़: दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई छह - corona cases in up
आजमगढ़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. दोनों संक्रमित एक ही परिवार के हैं.
ईटीवी भारत को आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के मुबारकपुर कस्बे के चक सिकटी में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए थे, उनका सैंपल केजीएमयू भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद इन, लोगों के संपर्क में आए नौ लोगों में से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि नौ लोगों में से पांच लोग बाहर के थे, जबकि चार लोग एक ही परिवार के थे. इसमें से परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन लगातार मुबारकपुर कस्बे पर नजर बनाए हुए है. इस पूरे इलाके को सील करने के साथ-साथ यहां पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं, जो इलाके को सैनिटाइज करने का काम कर रही हैं.