उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज़मगढ़: ग्राम प्रधान को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - बदमाशों ने युवक को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ग्राम प्रधान पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
प्रधान पर चली गोली

By

Published : Mar 7, 2020, 11:54 PM IST

आजमगढ़: दुकान पर बैठे ग्राम प्रधान पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

प्रधान पर चली गोली.

प्रधान पर चली गोली
रानी की सराय थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी मोनू यादव ग्राम प्रधान हैं. शनिवार शाम मोनू किराने की दुकान का शटर गिरा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और प्रधान पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. बदमाशों ने मोनू के गर्दन और सिर के पास गोली चलाई और फरार हो गए.

गंभीर रूप से घायल प्रधान को स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया. सीओ सिटी इलामारण ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: लूट की घटना को अंजाम देने निकले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details