उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तो चुका देंगे कर्ज...दो दोस्तों ने ऐसे बनाई बैंक में चोरी की प्लानिंग, चढ़े UP पुलिस के हत्थे

कर्ज चुकाने के लिए युवक ने साथी संग काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड के कार्यालय में की चोरी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार लाख की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा.

Uttar pradesh police
Uttar pradesh police

By

Published : Nov 22, 2021, 6:47 PM IST

आजमगढ़ःकर्ज के बोझ से दबे उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के एक युवक ने कर्ज चुकाने के लिए अपने साथी के साथ काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड के कार्यालय में चोरी को अंजाम दे डाला. उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार लाख की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

अहरौला थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी रवि प्रकाश तिवारी ने कंधरापुर थाने में 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि भवरनाथ चौराहा के पास काशी गोमती संस्था में लगभग 200-250 व्यक्ति कार्य करते हैं. जहां 19 नवंबर को कलेक्शन का 4,16,970 रुपये रखा था अज्ञात लोग ताला तोड़कर रुपया चुरा ले गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई थी. पुलिस ने चोरी के लिए उपयोग किये गए औजार, डीबीआर तथा 4,16,970 रुपया बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- World heritage week: बच्चों ने बताया किस तरह से 'ताज' की खूबसूरती पर दाग लगा रहा वायु प्रदूषण


दरअसल थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल बदमाश बाइक से आजमगढ़ से बिलरियागंज की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने नामदारपुर से कीरतपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू की. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से चोरी का 4,16,970 रुपया, एक मोबाइल, डीवीआर, एक डीवीआर का एसएमपीएस, 4 पासबुक, 3 डिपॉजिट फॉर्म आदि बरामद कर लिया है.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार साजिद तथा अरविन्द राय महराजगंज थाना क्षेत्र के सुर्जीपुर गांव के निवासी हैं. दोनों एक गांव के हैं और अरविन्द की अभी हाल ही में शादी हुयी है. अरविन्द राय शादी के दौरान दो लाख रुपये के कर्ज में डूब गया था. कर्ज चुकाने को लेकर उसने बताया कि मैं जिस संस्था में काम करता हूं, वहां के कैश काउन्टर पर काफी पैसा रहता है. इस समय भी काफी पैसा है. अगर हम दोनों मिलकर उसे चुरा लेते हैं तो दोनों लोगों का कर्ज माफ हो जायेगा. इसके बाद उन्होंने पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details