उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत - यूपी न्यूज

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों अपने पशुओं को चराने के लिए ले गए थे. अचानक तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पेड़ के नीचे जाने लगे और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.

azamgarh news
मृतक ग्रामीण.

By

Published : Sep 23, 2020, 12:04 AM IST

आजमगढ़: जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की झुलसने से मौत हो गयी. जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रौनपार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव 25 वर्ष और भीमा यादव 55 वर्ष दोपहर बाद अपने पशुओं को चराने के लिए सिवान में स्थित गन्ने के खेत में गये थे. आचानक मौसम खराब हो गया और आसमान में गरज व चमक के साथ बारिश हो गयी. दोनों चरवाहे पेड़ की छांव में जा रहे थे. इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गये.

दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. खेतों में काम कर रहे दूसरे लोगों ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी. मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details