उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, एक घायल - सड़क हादसेमें दो महिलाओं की मौत

आजमगढ़ में मंगलवार को एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Mar 12, 2019, 10:28 PM IST

आजमगढ़: मऊ जिले के रामनगर मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ, जहां पेड़ के नीचे बैठी दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


तीनों महिलाएं सड़क के किनारे पेड़ के नीचे खड़े होकर गाड़ी के आने का इंतजार कर रही थी. तभीट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तीनों महिलाओ को रौंदते हुए निकल गया. मौके पर मौजूद लोग जब तक घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते, तब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी. वहीं एक अन्य घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.


मृतक सीमा देवी रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़ी गांव की रहने वाली है. वह अपने मायके जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागपुर भावना खुर्द गांव में आई थी. जहां से वह अपनी छोटी बहन और पड़ोस की महिला धर्मावती देवी के साथ डॉक्टर को दिखाने जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इसमें उसकी छोटी बहन घायल हो गई.


वहीं इस पूरे प्रकरण पर सीओ सगड़ी का कहना है कि दो महिलाएं और एक लड़की दवा लेने मऊ जिले को जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक नेगलत दिशा में ट्रैक्टर घुमाया, जिसके बाद ट्रैक्टर ने तीनों महिलाओं को रौंद दिया, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details