आजमगढ़:जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे मौजूद राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें दो युवकोंं की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाग खालिस बाजार में शाम को लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग मौजूद थे. इसी दौरान जौनपुर से गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद राहगीरों को कुचलते हुए दीवार से जा टकराई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए.