आजमगढ़: देवी-देवताओं समेत सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 2 गिरफ्तार - हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी
यूपी के आजमगढ़ जिले में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने बीते 7 अगस्त को मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
आजमगढ़:जिलेमें हिन्दू देवी-देवताओं व सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले दो आरोपियों को मुबारकपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ताजा मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने मंदिर के देवी-देवताओं के साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था. पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा निवासी गोपाल जयसवाल पुत्र अशोक जयसवाल ने 7 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद फेसबुक पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा और मंदिरों के बारे में बार-बार अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. वहीं तहरीर मिलने के बाद जब इस मामले की जांच साइबर सेल से कराई गई तो आरोप सही पाए गए.
मामले की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी मोहम्मद उमर निवासी आजाद नगर थाना मुबारकपुर और उसके साथी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर तलाश में जुट गई, जिसके पास मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को उसके कांशीराम आवास से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.