आजमगढ़:जिले में जीयनपुर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने यहां चेकिंग के दौरान सात लाख के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद किए हैं. इसके ही पुलिस ने बैन करंसी की खेप के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
आजमगढ़: 7 लाख के पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद, दो लोग गिरफ्तार - old currency of 500 and 1000
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 7 लाख रुपये के पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, इन लोगों के पास ये बैन करंसी कहां से आयी और ये लोग इसे कहां लेकर जा रहे थे.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से आ रहे थे, जिनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस जब उन दोनों युवकों के पास पहुंची तो वहां सात लाख से अधिक की पुरानी करेंसी बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रुपये गोरखपुर से लाए जा रहा थे और जो दो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनका गिरोह इन नोटों को बदलने का काम करता था. इतनी बड़ी मात्रा में पुरानी करंसी बरामद होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की सूचना आयकर के साथ-साथ अन्य एजेंसियों को भी दे दी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. जिससे इनके सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके. बरामद नोटों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के इन नोटों को बैन करने की घोषणा की थी.