आजमगढ़ः लगातार पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों में ट्रूनेट मशीन लगा रही है. इसी क्रम में आजमगढ़ जिले में भी यह मशीन लगा दी गई है और यहां पर शनिवार से मरीजों की जांच भी शुरू हो गई है. इस मशीन से अब तक 9 मरीजों की जांच हो चुकी है, जिसमें से 8 जांच निगेटिव आई है जबकि एक व्यक्ति संदिग्ध पाया गया है.
आजमगढ़ में लगी ट्रूनेट मशीन, 9 कोरोना सैंपल की हुई जांच - coronavirus news update
यूपी के आजमगढ़ जिले में कोरोना जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाई गई है. इस मशीन से जिले में 9 जांच की गई, जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया गया है.इस मशीन से रोजाना 25 से 30 लोगों की जांच हो सकेगी.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सीएमओ ए. के. मिश्रा ने बताया कि शनिवार को ट्रूनेट मशीन को मंडलीय अस्पताल में लगा दिया गया है. इस मशीन से अब तक 9 मरीजों की जांच भी हो चुकी है, जिसमें से एक मरीज कोरोना संदिग्ध पाया गया है. इस मरीज को जिले के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया गया है. यहां से आईटीपीसीआर कंफर्मेशन के बाद दोबारा जांच कराई जाएगी.
रोजाना 25 से 30 मरीजों की हो सकेगी जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से एक बार में दो जांच की जा सकेगी, जिसमें लगभग 1 घंटे का समय लगेगा और प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की जांच की जा सकेगी. बताते चलें कि आजमगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में निश्चित रूप से दूसरे जनपदों से रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था. अब मंडलीय चिकित्सालय में यह मशीन लग गई है तो निश्चित रूप से जनपद वासियों को इसका फायदा मिलेगा.