उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचलों के आतंक से परेशान महिला, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजमगढ़

आजमगढ़ जिले में महिला के साथ मनचलों ने छेड़खानी की, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की. महिला द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

etv bharat
निजामाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 13, 2022, 10:48 PM IST

आजमगढ़ः जिले में पुलिस महिला सशक्तिकरण का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने का प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी महिला से छेड़खानी और मारपीट करने वाले मनचलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपाते हुए मनचलों पर कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, निजामाबाद थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ ठेले पर चाट की दुकान चलाने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी कि उसको कुछ लोग अश्लील इशारे कर रहे थे. पीड़िता ने इसकी शिकायत निजामाबाद थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई न होने से मनचलों का हौसला और भी बढ़ गया. आठ जून की रात आठ बजे मनचले बाइक व पैदल उसके घर पर चढ़ गए और अश्लील बाते करते हुए साथ में चलने के लिए कहा. पीड़िता ने विरोध किया तो मनचलों ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ेंः बलरामपुर में प्रधान ने इस बात को लेकर दो सगे भाइयों को मारी थी गोली

यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. दो दिनों बाद अस्पताल से जाने के बाद स्थानीय पुलिस को तहरीर दी. बावजूद इसके पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही पांच दिनों बाद कोई कार्रवाई की. इसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपाते हुए मनचलों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि जांच कर मनचलों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details