आजमगढ़:बकरीद की पूर्व संध्या पर जनपद के थाना निजामाबाद की रहने वाली साजिया बानो के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया और अपने घर से भगा दिया. उसका पति कोलकाता में गाड़ी चलाता है.
शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक -
- पीड़िता साजिया बानो की शादी 5 वर्ष पूर्व सदर-ए-आलम से हुई थी.
- साजिया का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में कोलकाता में रहता है.
- पीड़िता ने बताया कि पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया और घर वालों ने घर से निकाल दिया.
- साजिया के 4 वर्ष की एक लड़की भी है.