उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बकरीद की पूर्व संध्या पर पति ने दिया तलाक - आजमगढ़ समाचार

यूपी के आजमगढ़ में तलाक का मामला सामने आया है. बकरीद की पूर्व संध्या पर एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया. महिला ने बताया कि वह शादी के बाद से ही लगातार उत्पीड़न कर रहा था.

फोन से पति ने दिया तलाक

By

Published : Aug 11, 2019, 11:12 PM IST

आजमगढ़:बकरीद की पूर्व संध्या पर जनपद के थाना निजामाबाद की रहने वाली साजिया बानो के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया और अपने घर से भगा दिया. उसका पति कोलकाता में गाड़ी चलाता है.

फोन से पति ने दिया तलाक.

शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक -

  • पीड़िता साजिया बानो की शादी 5 वर्ष पूर्व सदर-ए-आलम से हुई थी.
  • साजिया का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में कोलकाता में रहता है.
  • पीड़िता ने बताया कि पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया और घर वालों ने घर से निकाल दिया.
  • साजिया के 4 वर्ष की एक लड़की भी है.

कल बकरीद का त्योहार है. देश का पूरा मुस्लिम समाज खुशियां मनाएगा लेकिन हमारे लिए कोई ईद बकरीद नहीं. हमारे सर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा - साजिया बानो, पीड़िता

इसे भी पढ़ें:सहारनपुर: पति ने मायके गई पत्नी को फोन कर दिया तीन तलाक


महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रिपल तलाक बिल भले ही संसद में पास हो गया हो लेकिन बड़ी में संख्या में महिलाएं अभी भी तलाक का दंश झेल रही हैं. जिसका खामियाजा इन महिलाओं को भुगतना पड़ रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details