आजमगढ़: हाइटेक बस अड्डे से दो डिपो की बसें संचालित होती हैं. इसमें आजमगढ़ डिपो और डॉ. अम्बेडकर डिपो की कुल मिलाकर लगभग 130 बसें शामिल हैं. इस बस अड्डे से प्रदेश के अधिकतर जिलों के साथ ही राजधानी दिल्ली तक बस संचालित की जाती है. इनमें से कई बसें कंडम हो चुकी हैं फिर भी उनका संचालन महत्वपूर्ण मार्गों पर किया जा रहा है.
खास बातें-
- यात्री सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा परिवहन विभाग लाखों यात्रियों की जिंदगी से खेल रहा है.
- कबाड़ हो चुके वाहनों को कंडम घोषित करने के बजाय परिवहन विभाग इन्हें सड़कों पर दौड़ा रहा है.
- आए दिन हादसे होने के बाद भी परिवहन विभाग इन कंडम घोषित हो चुकी बसों का संचालन कर रहा है.
- इन बसों में सीट और बस के महत्वपूर्ण पार्ट खराब होने के साथ बसों के गियर और स्टेयरिंग भी खराब है.
- 20 से अधिक खराब बस को नीलाम करने की बजाय उन्हें मरम्मत कर संचालित किया जा रहा है.