उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, आजमगढ़ में राष्ट्रवाद पर भारी पड़ा जातिवाद - क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह

आजमगढ़ में बीजेपी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया.

etv bharat
मंत्री दयाशंकर सिंह

By

Published : Apr 23, 2022, 7:51 PM IST

आजमगढ़ः जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जातिवाद पर राष्ट्रवाद कमजोर पड़ गया. इसलिए बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली. लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी राष्ट्रवाद मजबूत होगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग केवल रुपया कमाने के लिए नहीं, बल्कि जनता को सुलभ सेवा उपलब्ध कराने के लिए है.

नगर के सिधारी स्थित एक होटल सभागार में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने किया. प्रशिक्षण शिविर में कुल 13 विषयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जिले में पार्टी को एक भी सीट न मिलने के पीछे जातिवाद हावी रहा. उन्होंने कहा कि जातिवाद पर राष्ट्रवाद कमजोर पड़ गया. लेकिन आने वाले समय में इस जिले में भी राष्ट्रवाद मजबूत होगा.

मंत्री दयाशंकर सिंह

इसे भी पढ़ें- सावधान! कोरोना की चौथी लहर दे सकती है दस्तक, बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा, बढ़ाए जाएंगे पीकू-नीकू बेड

प्रदेश में परिवहन विभाग के खस्ताहाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में भी परिवहन निगम को संकट का साथी कहा है. कोरोना काल में जब सब सेवाएं बंद हो गयी थीं, तो परिवहन निगम की सेवाएं प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रही थीं. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम रुपये कमाने का जरिया नहीं, बल्कि जनता को सुलभ सस्ता सेवा उपलब्ध कराना भी परिवहन निगम का उत्तरदायित्व है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details