आजमगढ़ः जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जातिवाद पर राष्ट्रवाद कमजोर पड़ गया. इसलिए बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली. लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी राष्ट्रवाद मजबूत होगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग केवल रुपया कमाने के लिए नहीं, बल्कि जनता को सुलभ सेवा उपलब्ध कराने के लिए है.
नगर के सिधारी स्थित एक होटल सभागार में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने किया. प्रशिक्षण शिविर में कुल 13 विषयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जिले में पार्टी को एक भी सीट न मिलने के पीछे जातिवाद हावी रहा. उन्होंने कहा कि जातिवाद पर राष्ट्रवाद कमजोर पड़ गया. लेकिन आने वाले समय में इस जिले में भी राष्ट्रवाद मजबूत होगा.