आजमगढ़: जनपद में बढ़ती स्कूल बस की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक का मकसद किसी भी हालत में स्कूल बस की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर था.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एआरटीओ आरएन चौधरी ने कहा कि जनपद की स्कूलों की बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो कि रात में चमकने के साथ ही कोहरे में भी दिखाई देता है. इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुभवी ड्राइवरों को रखने की अपील की गई है. जितने भी स्कूल प्रबंधक है, उनसे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है.