उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बढ़ती दुर्घटनाओं पर परिवहन विभाग की स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश

आजमगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

etv bharat
एआरटीओ आरएन चौधरी.

By

Published : Nov 27, 2019, 8:43 PM IST

आजमगढ़: जनपद में बढ़ती स्कूल बस की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक का मकसद किसी भी हालत में स्कूल बस की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर था.

एआरटीओ ने जानकारी दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एआरटीओ आरएन चौधरी ने कहा कि जनपद की स्कूलों की बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो कि रात में चमकने के साथ ही कोहरे में भी दिखाई देता है. इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुभवी ड्राइवरों को रखने की अपील की गई है. जितने भी स्कूल प्रबंधक है, उनसे स्कूल बस चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: अराजक तत्वों ने खंडित की आंबेडकर प्रतिमा, 1 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई थी. बता दें कि विगत एक माह के अंतर्गत जनपद में 5 स्कूली बसें दुर्घटना का शिकार हुई हैं. हालांकि इन दुर्घटनाओं में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details