उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुरू हो जाएगा यातायात: मुख्य सचिव - up news

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने आजमगढ़ पहुंचे मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दो चरणों में इसका निरीक्षण करने के बाद तीसरे चरण में इसका निरीक्षण किया जा रहा है.

मुख्य सचिव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 2, 2019, 6:18 PM IST

आजमगढ़: लखनऊ से गाजीपुर तक के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने प्रदेश के मुख्य सचिव आजमगढ़ पहुंचे. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अगस्त 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त 2020 तक इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा.

मुख्य सचिव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

  • आठ पैकेज के तहत किया जाना है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
  • पहले और दूसरे पैकेज में अमेठी, तीसरे और चौथे पैकेज में सुलतानपुर के निरीक्षण हो चुके हैं.
  • पांचवें और छठे पैकेज के तहत आजमगढ़ में निरीक्षण है, इसके बाद सातवें और आठवें पैकेज में गाजीपुर का निरीक्षण किया जाएगा.
  • 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर छह लाइन की एक्सेस कंट्रोल सड़क बनाई जाएगी.
  • इसमें 7 बड़े पुल, 123 छोटे पुल और 223 अंडर पास बनाए जाने हैं.
  • आजमगढ़ जनपद में 96% भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, 15 दिन में बची भूमि का भी अधिग्रहण कर मुआवजा दे दिया जाएगा.

अगस्त 2020 तक इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी कलेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है. इसके साथ ही UPNEDA की टीम इसकी क्वालिटी की मॉनिटरिंग कर रही है.
-अनूप चंद्र पांडे, मुख्य सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details