आजमगढ़ः जिले में अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी है. अभियान का विरोध भी हो रहा है. एसडीएम सदर के नेतृत्व में जहानागंज बाजार में हटाए जा रहे अतिक्रमण का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. यही नहीं स्थानीय लोग धरने पर भी बैठे थे. इसी विरोध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एसडीएम से उलझ गया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
नगर पंचायत जहानागंज बाजार में दो दिन प्रशासन ने नाले से दो फुट तक अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों और दुकानदारों को चेतावनी दी थी. अतिक्रमण हटाने के लिए का समय दिया गया था. व्यापारियों का आरोप है कि दुकानदार अभी तैयारी में ही जुटे थे कि एक दिन पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. आरोप था कि नाले से पांच और सात फुट अंदर तक के निर्माण को ढहा दिया गया. इससे कई दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है, इससे नाराज व्यापारियों ने सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया था.