बलिया: आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने जिले की तहसील दिवस में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए जेल पहुंचे अधिकारियों को इकट्ठा हुए बारिश के पानी से होकर गुजरना पड़ा. मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने बताया कि जेल में 4 पुड़िया खैनी सिगरेट और बीड़ी जैसी चीजें मिली हैं. जिन कैदियों के पास यह बरामद हुई है, उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
- मंगलवार को आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर और डीआईजी जिले की तहसील दिवस में शिरकत किए.
- इस दौरान उन्होंने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया.
- जेल पहुंचने पर अधिकारियों को सबसे पहले वहां की जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा.
- बलिया में 3 दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद जेल परिसर में बारिश का पानी काफी मात्रा में जमा हो गया था.
- जेल परिसर क्षेत्र शहर के निचले इलाकों में आता है.
- यहां जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है इसलिए लगातार पंपिंग सेट के माध्यम से यहां पानी निकालने का काम जारी है.