आजमगढ़:मंडलीय जिला अस्पताल (District hospital Azamgarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिला अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी होने के कारण तीमारदार मरीज को गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. तीमारदारों का कहना है कि वार्ड में स्ट्रेचर के लिए हाथ-पैर जोड़े, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. इसकी वजह से मरीज को गोद में उठाकर ओपीडी तक लाना पड़ा.
तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में अधिकतर स्ट्रेचर खराब हैं. यहां के स्ट्रेचर चार पहिए की जगह तीन पहिए पर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मरीज के तीमारदार ने बताया कि उसका मरीज विमला निवासी मऊ एक दुर्घटना की शिकार हो गई है. उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया है. डॉक्टर ने मरीज का एक्स-रे कराने के लिए कहा था. हमने स्ट्रेचर की मांग करते रहे, लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला, जिसके कारण मरीज को गोद में उठाकर एक्स-रे रूम तक ले जाना पड़ा.